Advertisement

Delhi News: दिल्ली सरकार का फैसला, 9 नवंबर से स्कूल होंगे बंद

Share
Advertisement

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार, 08 नवंबर को बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों को शीतकालीन अवकाश से पहले ही बंद कर दिया है। सरकार ने इसके लिए एक आदेश निकालते हुए कहा कि नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए पता चल रहा है कि पिछले कई दिनों से लगातार वायु की गुणवत्ता ख़राब दर्ज की जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों को अपने निर्धारित शीतकालीन अवकाश से पहले बंद करने का ऑर्डर किया है। सरकार ने फैसला लेते हुए नौवीं कक्षा तक की सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है।

Advertisement

Delhi News: क्लास नवी तक ऑनलाइन मोड

आपको बता दें कि दिल्ली के सभी स्कूलों में पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी तक विंटर ब्रेक होता है, लेकिन प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला विंटर ब्रेक से पहले ही कर लिया है। हलांकि वर्तमान में 10वीं और 12वीं को छोड़ दिया जाए तो सभी स्कूलों की क्लास ऑनलाइन चल रही है। इसके साथ ही आने वाले हफ्तों में पूरे देश में त्योहारी सीजन है। जिसे देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया हो।

ये भी पढ़ें- Air Pollution: ‘ODD-EVEN SCHEME’ है सिर्फ दिखावा, नहीं मिले इसके ठोस परिणाम- SC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *