Advertisement

Delhi-NCR: दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझकर खुब खेला

Share
Advertisement

Delhi-NCR: शनिवार 2 दिसंबर की सुबह दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म में एक तेंदुआ देखा गया। मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में आतंक फैल गया। साथ ही लोग इलाके में आने लगे। आनन-फानन में पुलिस को मामला बताया गया। दिल्ली पुलिस, वन विभाग और वन विभाग की टीम जंगल में दो जाल लगाकर बचाव करने में लगी है।

Advertisement

Delhi-NCR: तेंदुए को पकड़ने की कोशिश

राजधानी दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके में सैनिक फार्म में तेंदुआ देखने के बाद लोग दहशत में थे। साथ ही इलाके में भीड़ लगने लगी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ टीम और RWA से तैनात सुरक्षा गार्ड की टीम मौके पर पहुंची। 40 सदस्यों की टीम ने जंगल में दो जाल लगाकर घंटों से तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की है।

Delhi-NCR: जान बचाने का प्रयास

क्यूआरटी टीम के सदस्य इंद्रपाल ने बताया कि सुबह तेंदुआ की सूचना मिली। हमने भी उस स्थान पर एक तेंदुआ देखा। उस समय तेंदुआ अचानक मेरे पीछे पीछे दौड़ा, जिससे मैं भागकर बच गया। ऐसे ही मौके पर पुलिस, वन विभाग और वन विभाग की टीम पहुंच गई है। तेंदुआ सैनिक फार्म के पास के जंगल में भीड़ देखकर घुस गया। वहीं, वन विभाग के कर्मचारी सुबोध ने बताया कि दो टीम अभी आई हैं और जांच कर रहे हैं। तेंदुआ जिसे देखा गया है, 80 से 90 किलो वजन का है और पूरे शरीर का है। फिर भी, हमरी टीम जंगल में दो जाल लगाकर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

तेंदुए को बिल्ली समझे बच्चे

कुछ दिन पहले, दिल्ली से सटे मेरठ में एक बाग में बच्चों ने एक तेंदुए के शावक को बिल्ली का बच्चा समझा और उसे पकड़कर खेलने लगे। वह जमीन पर बहुत दौड़ा। फिर उसे बगीचे में घुमाया, रस्सी उसके गले में बांध दी। इसी बीच, बगीचे की देखभाल करने वाला व्यक्ति वहां पहुंचा और देखकर हैरान रह गया। फिर ग्रामीणों को बताया गया और तेंदुए के बच्चे को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar: बंदूक की नोक पर कराई गई शिक्षक की शादी, शर्ट पर लिख रखे थे अपहरण के सबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *