Advertisement

Arvind Kejriwal ने फिर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, कोर्ट से मांगी अंतरिम राहत

Arvind Kejriwal ने फिर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, कोर्ट से मांगी अंतरिम राहत

Share
Advertisement

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. सीएम केजरीवाल ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके कोर्ट से दिल्ली शराब नीति मामले में अंतरिम राहत की मांग की है. उन्होंने याचिका में कहा है कि वह शराब नीति मामले में जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है, लेकिन ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने से रोका जाए. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 21 मार्च को 9वीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement

22 अप्रैल को होगी सुनवाई

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन की संवैधानिक वैधता को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. वहीं बीते दिन 20 मार्च को मामले में सुनवाई हुई थी. इस दौरान सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी से राहत की मांग की. जिस पर प्रवर्तन निदेशालय के वकील एसी वी राजू ने कहा कि सीएम केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश होने से बचने का बहाना बना रहे हैं. वहीं इस मामले में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी.

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने याचिका में क्या कहा ?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से गिरफ्तारी की आशंका जताई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं. यदि जांच एजेंसी यह आश्वासन दे कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएग. साथ ही हाई कोर्ट को आदेश देना होना कि उनके खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Delhi: पूर्वी दिल्ली के वेलकम में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *