Advertisement

Delhi : कई सालों बाद फरवरी में रही हवा साफ

Delhi After many years, the air remained clean in February

Delhi After many years, the air remained clean in February

Share

Delhi :

Advertisement

नई दिल्ली में इस साल फरवरी में हवा पिछले 9 वर्षों की तुलना में काफी स्वच्छ रही वहीं, अगर बारिश की बात की जाए तो साल 2013 के बाद से इस बार फरवरी में सबसे (Delhi) ज्यादा बारिश (32.5 मिलीमीटर) भी दर्ज की गई है l सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार 9 वर्षों के बाद 28 फरवरी तक दिल्ली की हवा साफ रही, जिस में से 14 दिन दिल्ली के कई क्षेत्रों AQI 200 यानी मध्यम श्रेणी में रही , और 4 दिनों में AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया ,10 दिन ऐसे थे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया l

Advertisement

You May Also Like

2017-24 तक कैसी रही फरवरी में हवा

CPCB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2016 में (Delhi) दिल्ली का AQI 293 दर्ज किया गया था, 2017 में 267, 2018 में 235, 2019 में 242, 2020 में 240, 2021में 281, 2022 में 237 और 2024 में 223 AQI दर्ज किया गया l सीपीसीबी की मानें तो फरवरी में एक भी ऐसा दिन नहीं रहा जब AQI400 से ज्यादा यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया हो l

क्या आप के शहर की हवा साफ हैं ? जाने


शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ ‘ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है l 500 से ऊपर कुछ भी ‘गंभीर प्लस’ में माना जाता है l

यह भी पढ़ें-http://क्या 6 महीने में अपने आप खत्म हो जाएंगे स्टे के आदेश? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *