दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हुए।
केजरीवाल को कोरोना के हल्के लक्षण।
केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट किया।
ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की दी जानकारी।
आपको बता दें कि कल यानि बीते सोमवार को अरविंद केजरीवाल देहरादून दौरे पर थे, उन्होनें जनसभा को संबोधित भी किया था। फिलहाल उन्होनें कहा है कि जो लोग उनसे संपर्क में आए हो वह अपनी जांच करा ले।
नए वेरिएंट ओमिकॉन (Variant Omicon) का प्रकोप जारी
पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिकॉन (Variant Omicon) का प्रकोप जारी हैं। भारत में भी नए वेरिएंट ओमिकॉन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की रही हैं। जिसके प्रकोप ने देश की जनता और प्रशासन को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है।
दिल्ली में 10-15 दिनों में तेज़ी से मामलों में इजाफा
वहीं सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया था कि देश में जब से ओमिक्रोन आया है तब से दिल्ली में 10-15 दिनों में तेज़ी से मामलों में इजाफा हो रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले 2 दिन में 84% मामले ओमिक्रोन के थे।