Advertisement

दिल्ली के लोगो से अपील, सावधानी बरतें और सभी लोग जल्द से जल्द करवाएं टीकाकरण – सत्येन्द्र जैन

Share
Advertisement

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज को लोक नायक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, जहां उसे बेहतर इलाज दिया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेशों से दिल्ली आए लोगों में से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 12 लोगों के सैंपल की जीनोम सिक्वेन्सिंग जांच की गई है, इसमें एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन भी कोरोना का ही एक वेरिएंट है और इसके इलाज़ व बचाव का प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है। दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है और जरूरत पड़ने पर लोकनायक अस्पताल में तत्काल 500 बेड चालू किए जा सकते हैं।

Advertisement

दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार, जरूरत पड़ने पर लोकनायक अस्पताल में तत्काल 500 बेड चालू किए जा सकते हैं-सत्येन्द्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले सभी लोगों की जांच करवा रही है। अभी तक इनमे से 17 मामले कोरोना से संक्रमित (पॉज़िटिव) सामने आए हैं और इन सभी मरीजों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इन 17 लोगों के संपर्क में आने वाले 6 लोगो को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी जांच कराई जा रही है। कोरोना से संक्रमित सभी 17 लोगो के सैंपल की जीनोम सिक्वेन्सिंग कराई गई है, जिससे कि इनमे कोरोना के नए वारिएंट ‘ओमिक्रॉन’ है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा सके।

विदेशों से आए लोगों में से 17 लोग कोरोना संक्रमित, 12 सैंपल की हुई जीनोम सिक्वेन्सिंग मे एक में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट

उन्होनेें दिल्ली के लोगो से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन कोई नई बीमारी नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस का ही एक वेरिएंट है। इसके लक्षण भी लगभग कोरोना के सभी वेरिएंट के जैसे ही हैं। इसके इलाज़ का प्रोटोकॉल और इससे बचाव का प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज़ का इलाज़ भी वैसे ही किया जाता है, जैसे कोरोना के अन्य वेरिएंट के मरीजों का किया जाता है। इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतने कि जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *