दिल्ली के सभी पात्र के लोगों का कोविड वैक्सीन का पहला डोज हुआ पूरा- सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अब धीरे-धारे कई राज्यों में अपने पैर पसार रहा हैं लेकिन कोरोना की इस जंग में देश की जनता लगातार जीत रही हैं और तेजी से कोविड वैक्सीन की डोज ले रही है.
वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली एऩसीआर की बात करें तो कोरोना की इस जंग में राजधानी की जनता जीत रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सिन की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है।
इसी के साथ ही राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जानकारी देते हुए बताया है कि अबतक करीब एक करोड 48 लाख 33 हजार लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट कर डॉक्टर्स, टीचर्स और आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साख अन्य तमाम अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स को नमन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोविड की पहली खुराक पूरी होने पर दिल्ली के सभी पात्र के लोगों के प्रति खुशी जाहिर की है।