Advertisement

Air Pollution: फिर प्रदूषण स्तर में हो रही बढ़ोतरी, ताप संयंत्र मानदंड को नहीं कर रहा पूरा

Share
Advertisement

Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि पिछले 2-3 दिनों में प्रदूषण लेवल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन रविवार, 26 नवंबर को स्थिति में सुधार देखी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है। ऐसे में एयर क्वालिटी में सुधार देखा जा सकता है। बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

Advertisement

Air Pollution: ताप उर्जा संयंत्रो से हो रहा प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उपयोग हो रहे ताप ऊर्जा संयंत्रों की ओर से उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं किए जाने से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। पर्यावरण से जुड़े ‘थिंक टैंक’ ‘सेंटर फॉर साइंस एंड इंवायरमेंट’ ने दिल्ली-एनसीआर में 11 ताप ऊर्जा संयंत्रों से उत्सर्जित प्रदूषक तत्वों, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड पर एक अध्ययन किया है.

मानदंड नहीं पूरा कर पा रहे है

राजधानी उपयोग किए जा रहे संयंत्र मानदंडों को पूरा करने में असमर्थ हैं, जिसकी प्रारंभिक वजह समयसीमा में लगातार आगे बढ़ाने की बाद है। सीएसई रिपोर्ट के अनुसार टाइम लिमिट को बार-बार आगे बढ़ाए जाने के बावजूद क्षेत्र में बहुत से संयंत्र नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषक तत्वों के उत्सर्जन के लिए तय मानकों का पालन नहीं कर पा रहा हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Report: पश्चिमी भारत में मौसम का बदला मिजाज, गरज के साथ हुई बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *