Advertisement

ABVP ने जामिया में CUET के माध्यम से सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ना कराने के विरुद्ध किया प्रदर्शन

Share
Advertisement

New Delhi: UGC के निर्णय के इतर कुछ विषयों में जामिया करा रहा अपनी प्रवेश परीक्षा, ABVP जामिया इकाई ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए लागू CUET में पूरी तरह शामिल हुए बिना जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा अलग से संपन्न कराई जा रहे प्रवेश परीक्षा के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में लगातार हो रही अनियमितता एवं पीएचडी के छात्रों का स्कोर कार्ड अभी तक न जारी करने को लेकर जामिया इकाई ने विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया।

Advertisement

गौरतलब हो कि भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए UGC ने एक प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। परंतु जामिया प्रशासन द्वारा यह निर्णय नहीं माना गया है, ABVP के ज्ञापन देने के बाद जामिया प्रशासन ने कुछ विषयों में इस वर्ष से तथा बचे हुए विषयों में अगले वर्ष 2024 से CUET के माध्यम से प्रवेश लेने का निर्णय किया था। अभाविप सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश न देने का विरोध करती है एवं शत प्रतिशत कोर्सेज में प्रवेश CUET के माध्यम से ही करने की मांग करती है।

ABVP दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने बताया की, “CUET के माध्यम से प्रवेश छात्रों के लिए काफी सुविधा जनक होगा तथा सभी छात्रों के लिए समान अवसर मिलेंगे, परंतु जामिया प्रशासन का इससे बचने का रवैया छात्रों के भविष्य के हानि कारक है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पी एच डी के छात्रों का स्कोर कार्ड जारी करना अभी तक लंबित है जिसके लिए प्रशासन अभी तक शिथिल अवस्था में ही है।प्रशासन से मांग है की सीयूईटी को सभी पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश के लिए अनिवार्य करते हुए एवं विश्वविद्यालय की अन्य समस्याओं के प्रति शीघ्र कार्रवाई करते हुए संस्थान के व्यापक हित में जल्द जल्द उचित फैसला लेना सुनिश्चित करें। “

ABVP जामिया इकाई मंत्री नासिर खुर्शीद ने कहा की, “जामिया भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और यहाँ अध्ययन करने भारत के प्रत्येक कोने से छात्र छात्राएं अपने बेहतर भविष्य का सपना लिए आते हैं ऐसे में सी यू ई टी की एकरुपता में क्रियान्वयन न होना छात्रों के विकास में बाधक एवं पक्षपात पूर्ण सिद्ध होगा। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन शत प्रतिशत अबतक नही हुआ है, परिणामतः जामिया शिक्षा की गुणवत्ता के अनेक लक्ष्यों को प्राप्त करने में पिछड़ सकता है । अभाविप की सभी मांगों पर विश्वविद्यालय शीघ्र निर्णय ले।”

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में लगातार हो रही चोरी की घटना, पुलिस चोरो को पकड़ने में विफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें