Advertisement

AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप, दिखाया CCTV फुटेज

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उनके दिल्ली कार्यालय की जासूसी करा रही है। सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोग पार्टी कार्यालय के आसपास दिखे हैं। इन्हीं में से कुछ लोग अंदर चले गये। बाहर तैनात गार्ड कभी कोई सूचना नहीं दी।

Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”कुछ लोगों को में आम आदमी मुख्यालय के बाहर घूमते देखा गया। उनमें से तीन पार्टी कार्यालय में घुस गए और बाकी बाहर रहे। मुझे लगता है कि वे सभी एक ही एजेंसी से थे और उनका एक ही एजेंडा था।

उन्होंने यह भी बताया, ”जब गार्ड ने उनसे अपना विवरण रजिस्टर में लिखने के लिए कहा, तो उन्होंने बहाना बना दिया। हमारा मानना है कि केंद्र सरकार एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल (आप) की जासूसी करने की कोशिश कर रही है।”

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार बार आरोप लगा चुकी है कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बड़ी साजिश है।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में इसका सीसीटीवी फुटेज भी साझा किया है। सौरभ भारद्वाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि CCTV Footage ने Modi सरकार द्वारा जासूसी की पोल खोली। AAP मुख्यालय पर 7 जासूस भेजकर राष्ट्रीय दल की जासूसी करवायी जा रहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *