Advertisement

कोरोना: कांग्रेस ने यूपी में सभी बड़े कार्यक्रम किए रद्द

priyanka gandhi

priyanka gandhi

Share
Advertisement

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी तमाम रैलियों को रद्द करने का फैसल किया है। कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में होने वाली सभी रैलियों और जनसभा को बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर रद्द करने का फैसला किया है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है।

मंगलवार को बरेली में कांग्रेस की रैली की दौरान भारी संख्या में महिलाएं और लड़कियां बिना मास्क के जुटी थीं। आलम ये था कि भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई थी।

बरेली में आयोजित ‘लड़की हूँ, बालक शक्ति हूं’ अभियान के तहत आयोजित मैराथन में सैंकड़ों महिलाओं और लड़िकयां बिना मास्क के शामलि हुई थी। महिलाओं का इतना बड़ा जनसैलाब उमड़ा की सड़क पूरी भर गई। जैसे ही मैराथन शुरू हुआ कुछ महिलाएं नीचे गिर गई, और भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया एरॉन ने किया था।

योगी ने रद्द की रैली

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को होने वाली रैली को भी बढ़ते कोविड आंकड़ों के मद्देनजर रद्द कर दिया गया था। हालांकि बीजेपी की ओर से प्रदेशभर में होने वाली रैलियों को देखते हुए कोई फैसला नहीं लिया गया है।

यूपी विधानसभा चुनाव में दो महीने से भी कम का समय बचा है। लेकिन देश में कोरोना के मामले 50 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। ऐसे में चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। खासतौर से ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनावी राज्यों के लिए ये चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि ओमिक्रॉन का संक्रमण दर काफी ज्यादा है।

बीते महीने इलाहबाद हाइकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को चुनाव टालने पर विचार करने की बात कही थी। जिसके बाद सभी पार्टियों से बातचीत करके कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर चुनाव समय से कराने का फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *