Advertisement

कांग्रेस का नारा है ‘काम हाफ, जेब साफ’ : पीएम मोदी

Share
Advertisement

Madhya Pradesh: पीएम मोदी ने सीधी की चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए गरीबों और मध्यम वर्गों को लूटने का कार्य किया। कांग्रेस का नारा है ‘काम हाफ, जेब साफ’। टेलिकॉम और कोयला जैसे तमाम घोटालें कर कांग्रेस ने आपके करोड़ों रुपए लूट लिए। लेकिन, आपका सेवक मोदी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। बीजेपी सरकार में घोटाले बंद हुए हैं।

Advertisement

मोदी की विशेषता क्या है?

पीएम मोदी ने कहा कि अनेक दशकों तक भारत में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही झंडा था, कांग्रेस की ही सरकारें थीं। किंतु, आज गिनती के कुछ राज्यों में ही इनकी सरकारें बची है। इनका पतन इसलिए हुआ, क्योंकि इनका नारा रहा है गरीब की जेब साफ और काम हाफ। गरीबों का पैसा गरीबों के पास जाए, बिचौलिए लूटे नहीं, यही मोदी की विशेषता है।

पीएम मोदी ने गिनाए अपने काम

पीएम मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। साथ ही, हमने आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीजों को इलाज की गारंटी दी हैं। हमने गरीबों के पक्के घर की गारंटी भी दी है। पीएम आवास पर अब तक चार लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार व्यय कर चुकी है। राम मंदिर भी बन रहा है। लोग इसकी तो चर्चा कर ही रहे हैं। चार करोड़ लोगों के घर भी बनने की चर्चा हो रही है।

कांग्रेस ने किसानों से की वादाखिलाफी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गैस सिलेंडर 500 रुपए तक सस्ता कर गरीबों को सुविधाएं दीं। कांग्रेस का इतिहास डगर डगर पर झूठ बोलना और गुमराह करना है। ये लोग इतना आराम से झूठ बोल लेते हैं कि इसका इनके चेहरे पर थोड़ा भी असर नहीं होता। पांच वर्ष पहले 2018 में कहा था कि दस दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 15 माह सरकार चलाने का मौका भी मिला। लेकिन, कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़े : Journalist Right: मीडिया कर्मियों के फोन को जब्त करना है गंभीर मामला, चाहिए आवश्यक दिशार्निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *