Advertisement

Bihar: बजट से खुश सीएम नीतीश बोले… आर्थिक विकास को लगेंगे पंख

CM Nitish Praise the Budget

CM Nitish Praise the Budget

Share
Advertisement

CM Nitish Praise the Budget:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अंतरिम बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है। इससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। वहीं उन्होंने कहा कि तीन नए रेलवे इकॉनोमिक कोरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास भी तीव्र गति से हो सकेगा।

Advertisement

‘मध्यम वर्गीय परिवार का सपना होगा साकार’

नीतीश कुमार ने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार होगा और लागत में कमी आएगी। उन्होंने सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने की पहल की भी सराहना की। वह बोले इस योजना से किराए के घरों, झुग्गियों में रहने वाले लोगों का आवास का सपना साकार होगा। यह पहल स्वागत योग्य है।

‘युवाओं को मिलेंगे रोजगार के ज्यादा अवसर’

वह बोले, औद्योगिक विकास के लिए स्टार्टअप के टैक्स स्लैब में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई है। इससे औद्योगिक क्षेत्र को विकास के पंख लग जाएंगे और युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर भी मिलेंगे।

‘देश का किसान होगा समृद्ध’

सीएम नीतीश बोले, मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ कर दिया गया। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है। इन सभी योजनाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर होंगे। देश का किसान और समृदध बनेगा। सरकार की इन योजनाओं से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। आगे भी उसे मजबूती मिलेगी।

रिपोर्ट: सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Darbhanga: वैदेही की धरती से पुरुषोत्तम के धाम को पहली उड़ान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *