Advertisement

CM नीतीश ने याद दिलाया 2005 से पहले का बिहार, बोले… सड़कें थीं न बिजली

CM Nitish in Nawada

CM Nitish in Nawada

Share
Advertisement

CM Nitish in Nawada: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नवादा के वारिसलीगंज में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी कार्यकाल की याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि उस समय बिहार में न सड़कें थी न बिजली. तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि जब उन्हें मौका दिया तो कहते हैं कि हमने किया ही क्या है. कुछ भी अनाप शनाप बोलते हैं. उन्होंने कहा कि यदि एनडीए हारा तो बिहार का विकास रुक जाएगा.

Advertisement

रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे पहले आप सभी का स्वागत है कि इतनी गर्मी में भी आप लोग आए हैं. आप जानते हैं कि 2005 के नवंबर से लेकर अब तक, हां बीच में हम दो बार इधर-उधर हो गए थे लेकिन अब कहीं जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा तब से लेकर अब तक बीजेपी के साथ मिलकर काम किया. आपको तो पता है कि बिहार में क्या था. जिन्होंने 15 साल तक राज किया. जब खुद गए तो पत्नी को बना गए. क्या उस दौर में कोई घर से बाहर निकल पाता था? कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था. हम भी उस समय एमपी थे तो भी पैदल ही चलते थे.

हमने तो एक बार फिर मौका भी दिया था तो अब बेटा ही बोलता है कि हमने क्या किया है. जो काम हम लोग कर रहे थे, जो बहाली हमने की उस पर भी श्रेय लेने लगता है. अनाप शनाप बोलता था. इसलिए हमने हटा दिया। फिर से यहां(एनडीए) आ गए. कोई बच्ची पांचवीं के बाद नहीं पढ़ पाती थी. इलाज भी नहीं मिलता था. क्या बुरा हाल था? जब हमें मौका मिला तो हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया. हमने लड़कियों के लिए काम किया. पोशाक दी और फिर साइकिल भी दी. फिर लड़कों को भी सुविधाएं दीं.

अब नई पीढ़ी के लोगों से अपील है कि पुराना समय याद करिए. यदि हम सत्ता में नहीं आते तो आप लोग घर में सोते रहते. कोई न पढ़ता न आगे बढ़ता. आप खुद देख रहे हैं कितना विकास हुआ है. पहले था क्या? पूरे बिहार में रास्ता तक नहीं था. अब शिक्षा विकास सब है. इन सबको मत भूलिए. हमको पहली बार मौका मिला तो हमने महिलाओं को भी 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. यहां की तर्ज पर अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया. हमारे काम पर लोग ध्यान नहीं देते. पत्रकारों से अनुरोध है कि यदि अख़बार में लिखने नहीं देते तो ट्वीट कर दीजिए.

18वां साल चल रहा है. हमने कभी परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. आप देख लीजिए जब इन्हें मौका मिलता है तो पति-पत्नी बच्चों सबको आगे बढ़ा रहे हैं. हम लोगों से पूछते हैं कि आप लोगों को क्यों नहीं आगे बढ़ाते. हमने सबको बढ़ाया. सबका विकास किया. ये लोग सत्ता की आड़ में कमाने की कोशिश करते हैं. आप हमारे बारे में पूछ लीजिए. हमने एक पैसा किसी से नहीं लिया. सिर्फ काम किया. 2005 में प्रजनन दर 4.3 थी. हमने शिक्षा पर जोर दिया. लोग शिक्षित हुए तो प्रजनन दर भी घटी. अब प्रजनन दर 2.9 है. यह दो साल पहले का आंकड़ा है. इसके बाद सर्वे में पता चला कि मैट्रिक पास लड़कियों का प्रजनन दर 2 है. इंटर पास लड़कियों की बात करें तो प्रजनन दर 1.6 है.

आपको पता ही है कि बिहार का क्षेत्र कैसा है. कहीं इन्होंने पौधरोपण करवाया? हम करवा रहे हैं. सरकारी नौकरी और रोजगार की बात करें तो 2020 में भी दस लाख रोजगार की घोषणा की. इसमें अब तक 4 लाख लोगों को नौकरी मिल गई. एक लाख पदों पर बहाली जारी है. तीन लाख नए पदों का सृजन किया है. जब तक हम लोग हैं. दस लाख से ज्यादा भी करवाएंगे. सीएम ने पूछा इन लोगों के शासन में 1990 से 2005 तक कितने लोगों को नौकरी मिली? शिक्षा, स्वास्थ्य का कोई काम नहीं हुआ. अगर इन्हें राज मिला तो फिर सब खत्म हो जाएगा. मुस्लिम लोग याद करें, क्या अब झगड़ा होता है?

हमारी मुस्लिम लोगों से अपील है हमारा साथ दीजिएगा. इस सरकार में भी सबको लाभ मिला है. हम जब केंद्र में अटल जी की सरकार में मंत्री थे तो देखते थे कि स्वयं सहायता समूह अन्य राज्यों में हैं. जब हमने यहां देखा तो संख्या बहुत कम थी. इस पर हमने तय किया. कर्ज लिया और फिर काम शुरू किया. योजना का नाम दिया ‘जीविका दीदी’. यह सब काम यहीं हुआ है. आपसे निवेदन है कि भूलिएगा मत. अब स्वयं सहायता समूह की संख्या दस लाख 51 हजार है.

उन्होंने कहा यदि हम हार गए तो विपक्ष सरकारी पैसा अपने पास रखेगा. बिहार में कोई काम नहीं कराएगा. आज आप लोगों का विकास होता है. अगली बार केंद्र में अपनी सरकार होगी. 400 से ज्यादा हमारे एमपी होंगे. बिहार में एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताइएगा. केंद्र सरकार के भरपूर सहयोग मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: जेडीयू प्रवक्ता बोले… जिस नेता में नैतिक बल वही करता जनता से संवाद, आप हवा-हवाई हैं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *