Advertisement

Hamirpur: फांसी लगाने के बाद जिंदगी बचाने के उपाय देख बच्चे ने लगा ली फांसी

Child hang Hisself

Child hang Hisself

Share
Advertisement

Child hang Hisself: अगर आप का बच्चा अकेले में अधिक मोबाईल फोन देखता है तो यह खबर आप के लिए बहुत जरुरी है। दरअसल यूपी के हमीरपुर जिले में एक बच्चे ने मोबाईल फोन पर सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो देखा कि फांसी लगाने के बाद अपनी जिंदगी कैसे बचाएं। इसे देखने के बाद बच्चे ने फांसी लगा ली। फंदा कस गया और बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की इस नासमझी से परिवार में मातम छा गया और एक मां की गोद सूनी हो गई। पिता सदमे में है।

Advertisement

Child hang Hisself: सुमेरपुर कस्बे का मामला

मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे का है जहां रहने वाले अवधेश साहू का पुत्र निखिल(11) एक स्थानीय स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था। स्कूल से पढ़ने के बाद जब वो घर आया तो उसने माँ का फोन ले लिया और अपने कमरे में मोबाईल में वीडियो देखने लगा। पिता अवधेश बाहर थे और माँ रूबी साहू भी अपने बच्चे को मोबाईल में वीडियो देखते हुए छोड़ कर पड़ोस में चली गई।

मां ने देखा तो निकल गई चीख

कुछ देर बाद माँ जब घर लौटी से उनका बच्चा दीवार के हैंगर में गमछे के सहारे लटक रहा था। यह देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह बदहवास होकर चीखने लगी। आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर स्थानीय सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया।

फोन हिस्ट्री चेक करने पर पता लगा कारण

माँ और पिता के घर से बहार जाने के बाद कक्षा 5वीं का छात्र निखिल सोशल साइट युट्यूब पर फांसी लगाने के बाद, जिंदगी बचाने के उपाय देख रहा था जिसके बाद शायद इसी वीडियो को आजमाने के लिए उसने खेल-खेल में फांसी लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फ़ोन की हिस्ट्री चेक करने से इस बात का पता चला।

पुलिस ने शुरू की जांच

परिजन पुलिस को बिना सुचना दिए बच्चे के शव को लेकर घर वापस आ गए लेकिन जैसे पुलिस को पूरे मामले जानकारी मिली तो पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। सुमेरपुर थाना प्रभारी राम आसरे सरोज की मानें तो एक बच्चे की फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना समाने आई है। जाँच की जा रही है।

रिपोर्टः आनंद अवस्थी, संवाददाता, हमीरपुर उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: Road accident in Banka: शादी के नौ दिन बाद ही हादसे में युवक की मौत

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें