Advertisement

कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल गांधी- ’52 साल हो गए इलाहाबाद से दिल्ली तक मेरे पास घर नहीं’

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा है। आज यानी 26 फरवरी को कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि 52 साल से उनके पास अपना घर तक नहीं है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा,” मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 किलोमीटर चल लूंगा, लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया।

Advertisement

आगे कहा कि भारत माता ने मुझे संदेश दिया कि तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो मुझे ये बात सुननी पड़ी, मुझमें शक्ती नहीं थी कि ना सुनूं। मेरी आवाज चुप हो गई।

राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है और परिवार के पास जो घर है वो इलाहाबाद में है। वो भी घर नहीं है। 120 तुगलक लेन मेरा घर नहीं है। जब पदयात्रा में निकला तो सोचा मेरी जिम्मेदारी क्या है? मैंने कहा कि मेरे साइड में और आगे पीछे जो खाली जगह है, हिंदुस्तान के लोग मिलने आएंगे। अगले चार महीने के लिए हमारा वो घर हमारे साथ चलेगा। इस घर में जो भी आएगा, अमीर-गरीब, बुजुर्ग युवा हो या बच्चा किसी भी धर्म और टेस्ट का जानवर हो, उसे ये लगना चाहिए की मैं आज अपने घर आया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *