Chhattisgarh महिला आयोग के अभिव्यक्ति एप की जानकारी, जानें

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में महिलाओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए राज्य महिला आयोग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगी। छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने इसके लिए एक मोबाइल एप जारी किया है। राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला में महिला आयोग की स्मारिका एवं ऑनलाइन शिकायतों के लिए बनाए गए मोबाइल एप को लॉन्च किया गया।

जशपुर जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह 11 मार्च से 19 मार्च तक चलाया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीया अनिता डहरिया ने किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप की सफलता पर चर्चा की गई।

महिला जागरूकता सप्ताह के पहले दिन अतिथियों ने कहा कि हम अभिव्यक्त करना सीखें,,,हमें अपने साथ हुए सभी अनुभवों को अपने बच्चों, परिवार के लोगों को बताएं। आज हमें बोलना है,बोलने का समय है अब सहने का समय नहीं है। हमें एक दूसरे को उठाना है।

डीजे अनिता डहरिया ने कहा कि ऊपरवाले ने महिलाओं को जनने की क्षमता दी है। लेकिन खुद को मजबूत बनाने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है। आत्मरक्षा के लिये बच्चियों को जुडो, कराटे सीखना चाहिए।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh News: महिलाओं को जल्द मिलेगा न्याय, ऐप के जरिए शिकायत दर्ज कराना हुआ आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *