Advertisement

Chhattisgarh: भारत के ‘हाई साइंस एट लो कॉस्ट’ की दुनिया में तारीफ – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Share
Advertisement

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ में गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अपने उद्बोधन के दौरान उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने उपाधी प्राप्त करने वाले छात्रों के माता-पिता को भी बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता में योगदान देने वाले प्राध्यापकों और विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों की सराहना की।

Advertisement

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 76 प्रतिशत विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या 45 है, जो लगभग 60 फीसदी है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों में भी छात्राओं की संख्या लगभग 47 फीसदी है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के पीछे उनकी अपनी प्रतिभा लगन के साथ-साथ उनके परिवार जनों के साथ ही विश्वविद्यालय की टीम का योगदान भी है।


उन्होंने कहा कि हमारे देश की कुल आबादी में महिलाओं की संख्या लगभग आधी है। मुझे बताया गया है कि इस विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ समाज सेवा के कार्य भी किए जाते हैं। मैं आशा करती हूं कि ऐसे कार्यों के अच्छे परिणाम सामने आए। राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में अधिक योगदान होना चाहिए। हमारे देश के कुल आबादी में महिलाओं की आबादी आधी है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ समाज सेवा के कार्य भी किये जा रहे हैं, ये अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार व दो OSD के ठिकानों पर ED का छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *