Advertisement

अमित शाह ने कांग्रेस के खिलाफ किया आरोप पत्र जारी; आदित्य एल1 के लिए ISRO को दी बधाई

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारीयों में लग चूकी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम को छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को सत्तारूढ़ सरकार बताते हुए कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ तक विकास नही पहुंचा है, छत्तीसगढ़ की जनका को न केवल विकास के रास्ते से भटकाया गया है, बल्कि प्रदेश में विकास की धारा को भी रोका गया है।
कांग्रेस की सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं, गृहमंत्री ने सूर्य मिशन के लिए इसरो को बधाई दी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में उन्होंने (सीएम भूपेश बघेल) गांधी परिवार का एटीएम बनने और गरीबों का पैसा लूटने का काम किया। कोरोना के काल खंड में मोदी जी ने पांच किलो अनाज भेजना शुरू किया तो ये पांच किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ कर गए और 15 किलो की जगह 10 किलो ही अनाज दिया। भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया है। ये रोज कहते हैं कि एजेंसियां ये करेंगी वो करेंगी, अरे भैया एजेंसियां अपना काम जरूर करेंगी।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने हर घर में राशन पहुंचाने के लिए अंगूठा छाप प्रणाली शुरू की थी। उन्हें छत्तीसगढ़ में ‘चावल वाले बाबा’ के नाम से जाना जाता था। भाजपा ने गरीब तक राशन पहुंचाने का काम किया है। भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: भारत के ‘हाई साइंस एट लो कॉस्ट’ की दुनिया में तारीफ – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *