Advertisement

Chhattisgarh News: पहली बार 7th क्लास की छात्रा ने दिया 10th का बोर्ड एग्ज़ाम, IQ टेस्ट के बाद मिली इजाजत

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद में रहने वाली नरगिस खान ने राज्य में इतिहास रच दिया है। नरगिस खान महज 7th क्लास की छात्रा है, लेकिन उसने 10th क्लास की बोर्ड की परीक्षा दी है। इसके लिए नरगिस खान का छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आईक्यू टेस्ट किया था। उसके बाद नरगिस को दसवीं की परीक्षा देने के लिए अनुमति दी थी। नरगिस खान ने दसवीं बोर्ड की पहली बार परीक्षा दी है।

Advertisement

एक साल के प्रयास के बाद आखिरकार बालोद जिले के घुमका गांव की रहने वाली नरगिस खान का सपना पूरा हुआ। उन्होंने 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया। वैसे तो नरगिस खान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सातवीं की कक्षा में पढ़ती है, लेकिन कोरोना काल के दौरान वह सातवीं की परीक्षा की तैयारी के साथ ही दसवीं की परीक्षा की भी तैयारी करने लगी। दसवीं की पुस्तकों की पढ़ाई करने के दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि वह दसवीं की परीक्षा दे सकती है।

आईक्यू टेस्ट के बाद मिली अनुमति

इसके बाद उनके परिजनों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कलेक्टर सहित तमाम दफ्तरों में जाकर दसवीं की परीक्षा देने की अनुमति मांगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कार्यपालिक और वित्त समिति की बैठक में आईक्यू लेवल टेस्ट करने के बाद उन्हें दसवीं की परीक्षा दिलाने के लिए अनुमति दे दी। इसके बाद नरगिस खान ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित दसवीं की परीक्षा दी।

CM से परीक्षा देने की जाहिर की थी इच्छा

नरगिस खान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दसवीं के परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जो भी टेस्ट होता है, उसके आधार पर बच्ची का चयन करें। साथ ही कहा गया कि अगर वह 10वीं की परीक्षा देने के लिए सभी फॉर्मेलिटी पूरी करती है, तो उसे दसवीं की परीक्षा देने की अनुमति दी जाए। इसके बाद अधिकारियों ने नरगिस खान का आईक्यू टेस्ट किया, साथ ही कई फॉर्मेलिटी पूरी की। इसके बाद अधिकारियों ने पाया कि नरगिस खान का आईक्यू लेवल दसवीं के परीक्षा देने लायक है।

इसके बाद अधिकारियों ने नरगिस को दसवीं की परीक्षा देने की अनुमति दे दी। नरगिस ने कहा कि पहली परीक्षा में हिंदी का पेपर बहुत अच्छे से दी। उन्होंने हर पश्न का उत्तर अच्छे तरीके से लिखा है। नरगिस खान ने आगे कहा कि मैं आगे की पेपर की तैयारी कर रही हूं। साथ ही उन्होंने विश्ववास जताया कि वो दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करेंगी।

ये भी पढ़े: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खास पहल, अब एक कॉल में मिलेगा सभी समस्याओं का समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *