Advertisement

CG: रायपुर से क्यों शुरू नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इसका जवाब

Share
Advertisement

रायपुरः केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर मध्य प्रदेश के कई शहरों से हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत हुई है। राज्य के छोटे शहरों को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं का खास विस्तार नहीं हुआ है। राजधानी रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा प्रदेश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, लेकिन यहां से फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का कोई प्लान नहीं है। सिंधिया ने इसका कारण भी बता दिया है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं

दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने प्रश्न कर सरकार से जानकारी मांगी थी कि रायपुर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की कोई योजनी है या नहीं। इसका जवाब देते हुए सिंधिया ने स्पष्ट बताया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। सिंधिया ने अपने जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ का रायपुर हवाई अड्डा एक घरेलू हवाई अड्डा है जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं है। फिलहाल घरेलू हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं है। इसलिए रायपुर से अंततराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने की हो रही मांग

रायपुर का हवाई अड्डा साल 1975 में बना था। 2012 में इसका नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया। यहां से जगदलपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, गोवा, चेन्नई, बेंगलुरू, प्रयागराज, भोपाल, मुंबई, लखनऊ और पुणे जैसे शहरों के लिए सीधी फ्लाइट है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं है। लंबे समय से यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने की मांग हो रही है।

ये भी पढ़े: ‘मैं विधानसभा चुनाव के लिए BJP का चेहरा नहीं‘, सीनियर लीडर ने बताया किसके नेतृत्व में होंगे विधानसभा के चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें