Advertisement

हिमाचल में पहाड़ी से टकराई बस, 56 यात्री घायल

Share
Advertisement

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस शुक्रवार सुबह शिमला के उपमंडल रोहड़ू के बरशील इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 56 यात्री घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक संजय गांधी ने बताया कि एचआरटीसी की एक बस आज सुबह लगभग सात बजे रोहडू के बरशील इलाके में चिरागों थाने के अंतर्गत आने वाली एक पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें 56 यात्री घायल हो गए।

Advertisement

बस में सवार 20 घायल यात्रियों को रोहड़ू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल 36 यात्रियों को सीएचसी संडासू चिरगांव में चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

पिछले दो दिन में हिमाचल प्रदेश में हुई कई दुर्घटनाओं में 94 लोग घायल हुए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त, तीन मवेशियों की भी जान गई है और अतिवृष्टि होने के कारण 34 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Joshimath: मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11 लाख का चैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें