Joshimath: मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11 लाख का चैक

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए सहयोग की कवायद लगातार जारी है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल की ओर से सीएम धामी को मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख की राहत राशि का चैक सौंपा है। उन्होंने कहा कि इस समय जोशीमठ के प्रभावितों और जोशीमठ के विकास के राहत राशि की जरूरत है। इसी के तहत उपनल की ओर से 11 लाख की राहत राशि का चैक सीएम को दिया गया। अन्य विभागों की ओर से भी इस तरह की कवायद की जा रही है। मामले में जानकारी देते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जोशीमठ का टेक्निकल सर्वे किया जा रहा है, कि प्रभावितों को कहां पर विस्थापित किया जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Dehradun breaking- धामी कैबिनेट की आज अहम बैठक, रखे जाएंगे कई प्रस्ताव