ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर CM केजरीवाल ने जताया दुख, कहा- ईश्वर साहस दें

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. बीते 12 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यहां देखें ट्वीट:
सीएम केजरीवाल ने आज ट्वीट करके कहा कि ओडिशा में यह दर्दनाक ट्रेन हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है। इस दर्दनाक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति और साहस प्रदान करें।”
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘बेहद दुखद हादसा। ईश्वर मारे गए लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारों को इस अपार पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें।
उल्लेखनीय है कि 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट आज ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर चलीं. एक के बाद एक एक्सप्रेस पटरी से उतरी और हादसे में कई लोगों के मारे जाने और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से LNJP जाकर की मुलाकात, ट्वीट कर बताया हीरो