बिहार सरकार ने आज से स्कूल, दुकानें, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल फिर से खोलने का किया फैसला

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों, दुकानों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल को आज से खोलने का फैसला किया है, जिसमें कोविड प्रतिबंधों में और ढील दी गई है। बता दें कि स्कूलों को नौवीं और दसवीं कक्षा में पचास प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा एक दिन को छोड़कर पचास प्रतिशत छात्रों के साथ कोचिंग संस्थान (coaching institute) भी चलाए जा सकेंगे। लेकिन यह छूट 25 अगस्त तक जारी रहेगी।
जानकारी के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के साथ सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। सिनेमा हाल (cinema hall) भी पचास प्रतिशत क्षमता के 7 शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। शापिंग माल्स (shopping malls) एक दिन छोडकर 7 बजे तक खोले जा सकेंगे।
रोजाना रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी
मालूम हो कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानों, सिनेमा हाल (State government) और माल्स (malls) को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके कर्मचारियों का टीकाकरण (vaccination) पूरा हो चुका है। साथ ही उनसे अपने कर्मचारियों की सूची थाने को देने को भी कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक यातायात वाहनों (Public Transport Vehicles) को अपने पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है।
जबकि रात का कर्फ्यू रोजाना रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। फिलहाल धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।