Advertisement

I.N.D.I.A : बिहार में सियासी घमासान के बीच सीएम स्टालिन ने कहीं ये बातें

Share
Advertisement

I.N.D.I.A: बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी की तारीफ ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन इंडिया (india alliance) पर भी संशय बना हुआ है। इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा माने जाने वाले नीतीश कुमार के द्वारा की गई पीएम मोदी की तारीफ विपक्षी गठबंधन को रास नहीं आ रही है। विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगी दल डीएमके (DMK) ने भाजपा को लेकर बयानबाजी तेज कर दी है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से आग्रह किया कि वह भाजपा के खिलाफ इस लड़ाई को बंटने न दें।

Advertisement

I.N.D.I.A: भाजपा को हराना हमारा लक्ष्य- स्टालिन

शुक्रवार को तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रहना चाहिए। साथ ही कहा कि हमें भाजपा को आगामी चुनाव में सबक सिखाना होगा। साथ ही कहा कि भाजपा के खिलाफ वोटों को विभाजित न होने दें। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में अगर कोई मतभेद है तो उसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा। हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए की भाजपा दोबारा सत्ता में काबिज न हो।

गठबंधन में चल रही आपसी कलह!

भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए एक जुट हुए इंडिया गठबंधन में आपसी कलह के आसार दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा थी कि वे किसी को सीट नहीं देंगी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि वे चुनाव अकेले लड़ेंगे।

‘हमारे हमेशा से दरवाजे खुले हुए हैं’

बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच भाजपा के वरिष्ठ ने ता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारे हमेशा से दरवाजे खुले हुए हैं। इस बयान ने एक बार फिर बिहार के सियासी आग में घी डालने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:Delhi: इमैनुएल मैक्रों पहुंचे निजामुद्दीन औलिया की दरगाह, गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे मैक्रों

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *