Advertisement

बिहार विधानसभा में पास हुआ आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल

Share
Advertisement

Bihar Assembly Unanimously Passes 75% Reservation Bill: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना आज पूरा हो गया। बता दें कि गुरुवार यानि आज  बिहार विधानसभा से आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल पास कर दिया गया। इस बिल को सर्व सम्मति से पास कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही नीतीश कैबिनेट से इसे मंजूरी मिली थी। वहीं विपक्ष ने भी आरक्षण का दायरा बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।

Advertisement

आरक्षण में 50 फीसदी से लिमिट बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया है

कहा जा रहा है कि राज्य में ओबीसी, ईबीसी, एससी और एसटी वर्ग के आरक्षण में मौजूदा 50 फीसदी की लिमिट को बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया जाएगा। इसके अलावा ईडब्लूएस का 10 फीसदी आरक्षण बना रहेगा। इस तरह राज्य में कुल 75 फीसदी आरक्षण किए जाने का प्रस्ताव है।

आरक्षण बिल के बीच नीतीश कुमार के बयान की हुई निंदा

 गौरतलब है कि बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से हंगामा की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए विवादित बयान का विरोध करते हुए बीजेपी विधायक सीएम के इस्तीफे की मांग उठाई गई।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/business/indias-voice-will-ring-in-the-world-china-and-europe-will-be-shocked/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *