Advertisement

Bihar Crime: जेल में बंद कैदी कर रहा था रंगदारी का धंधा, गर्लफ्रेंड करती थी मदद…

Bihar Crime prisoner was doing extortion business, girlfriend was helping him bihar-police-caught-girlfriend-of-notorious-criminal in hindi news
Share
Advertisement

Bihar Crime: एक बदमाश रंगदारी मांगने का धंधा बिहार की राजधानी पटना में बेऊर जेल से चला रहा था। इसके बाद उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिला ने बदमाश को अपने नाम पर एक सिम दे दी, जिसके बाद बदमाश जेल से ही फोन कर कारोबारियों से पैसे वसूलता था। महिला ने वसूले गए पैसे को बदमाश को दे दिया।

Advertisement

जानें मामले की पूरी जानकारी

दरअसल, व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला बिहार में जेल से ही सामने आया है। पटना से गिरफ्तार की गई अनिता देवी ने अपने नाम पर सिम लेकर कुख्यात सिकेन्द्र राय को बेउर जेल में दिया था। बताया जा रहा है कि पानी टंकी क्षेत्र के एक कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, उस नंबर से रंगदारी के लिए किए गए सभी फोन में उत्तर बिहार के एक प्रमुख गैंग का नाम बताया गया था। जेल में बंद आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर ही पूरा मामला सामने आ सकेगा।

फिलहाल, मुजफ्फरपुर जिले के मोबाइल दुकानदार से दो लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में अनिता देवी नाम की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि रंगदारी मांगने में जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था, वह जेल में बंद सिकेन्द्र राय का था। उसके खिलाफ बहुत सारे मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अनिता और बेऊर जेल में बंद कुख्यात शूटर के बीच प्रेम संबंध चल रहे हैं।

बता दें, कुख्यात शूटर अपराध जगत में प्रवेश करने से पहले एक महिला के गांव में काम करने जाता था। दोनों को उसी समय पहचाना गया। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बढ़ गए। जेल में सजा पाने के बाद, सिकेन्द्र राय ने अपनी प्रेमिका के खाते में रंगदारी की राशि मंगवाता था। महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे वैशाली में जमीन खरीदकर गिफ्ट करने का वादा किया था। इस झांसे में आकर उसने अपने नाम पर सिम खरीदकर उसको दिया था। जांच में पता चला कि शातिरों ने मोबाइल कारोबारी से व्हाट्सएप कॉल पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के दौरान उनसे गूगल पे पर बीस हजार रुपये भी भेजे थे।

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसवालों ने दिया आशीर्वाद…

Follow us on- https://twitter.com/compose/tweet

Facebook- https://www.facebook.com/       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *