Advertisement

Bihar News: महिला थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसवालों ने दिया आशीर्वाद…

Bihar News Love couple's marriage took place in women's police station, police gave blessings /naugachia-loving-couple-marriage-in-police-station in hindi news
Share
Advertisement

Bihar News: बिहार की ख़बरें तो चर्चा में रहती ही हैं। ऐसे में एक और ख़बर आई है, जहां बिहार के नवगछिया में एक प्रेमी जोड़े की शादी महिला थाने में करवाई गई। शादी के दौरान पुलिसवालों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया। प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने की कसमें खाईं, जिसकी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी साक्षी बने। पुलिस वालों ने दोनों पर फूल बरसाए और थाने में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। पूरे जिले में इस शादी की चर्चा हो रही है।

Advertisement

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक में रहने वाली मुस्कान कुमारी और खरीक थाना क्षेत्र के ही गणेशपुर में रहने वाले मनीष कुमार के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब मनीष के परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वे शादी करने के लिए राजी नहीं हुए। वहीं मुस्कान और मनीष शादी करने की बात पर अड़ गए। उस बीच, मुस्कान ने महिला थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि वह जिस लड़के से प्रेम करती है, उसके परिवार वाले शादी करने से इनकार कर रहे हैं। थाने में महिला ने आवेदन दिया। बाद में दोनों पक्षों को फोन करके थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने विवरण दिया। लड़के के घरवालों ने इसके बाद शादी करने की अनुमति दी।

मनीष और मुस्कान की शादी हिंदू रीति-रिवाज से शुक्रवार 19 दिसंबर को महिला थाने में हुई। दूल्हा मनीष कुमार ने बताया कि गांव में ऐसा पहली बार हुआ था। आज थाने में शादी हुई है, जबकि पहले तेतरी मंदिर में हुई थी। लड़की ने थाने में दर्ज कराया। इसके बाद परिवार ने राजी हो गया। दुल्हन मुस्कान ने बताया कि गांव में मनीष से मिली थी। 2 साल से हम दोनों प्रेम कर रहे थे। मनीष के परिवार में कोई तैयार नहीं था। राजी होने के बाद विवाह हुआ। शादी से हम अब बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: 22 हजार शराब की बोतलों से भरी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, छापेमारी जारी…

Follow us on- https://twitter.com/compose/tweet

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *