Advertisement

औरंगाबाद: शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत होकर आए पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतिका की पहचान भरूब गांव के निवासी पप्पू यादव की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है। मुन्नी देवी का मायके मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव है। मुन्नी देवी की शादी 2018 में बड़ी ही धूमधाम से भरुब निवासी पप्पू यादव से हुई थी। जो भी बन पड़ा था वो सब शादी में उपहार स्वरूप दिया था।

Advertisement

मृतिका के भाई ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से बहनोई पप्पू यादव सोने की चेन और मोटरसाइकिल के लिए मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट करते रहता था। इसको लेकर कई बार हम लोग उसे समझाएं बुझाए थे, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता था। आज तो हद ही हो गई जब संध्या करीब 5 बजे वह शराब के नशे में टुल होकर अपने घर आया और मेरी बहन के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से मेरी बहन बेहोश हो गई। बहनोई व उसके परिजन गांव के ही डॉक्टर से इलाज करवाया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बाहर जाने की सलाह दी। बहनोई पप्पू यादव और उसके ससुर बिरजु यादव दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

मृतिका के भाई ने बताया कि घटना की सूचना मेरी भगिनी ने चुपके से दूसरे के मोबाइल से हम लोग को दी। सूचना पाकर हम सभी दाउदनगर के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां मेरी बहन का हालत गंभीर था। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी। सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति पप्पू यादव और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के भाई मनोज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतिका की दो बेटी है। मौत की खबर सुनकर परिजनो में कोहराम मच गया और सबका रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट – दीनानाथ मौआर

ये भी पढ़ें: जिया रे बिहार के लाला: मुंबई में आवाज का जादू बिखेरेंगे औरंगाबाद के लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *