Advertisement

खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले 44 आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

बिहार में खनन विभाग के अधिकारियों की टीम पर हमला करने का एक वीडियो सामने आया है। यहां रेत माफियाओं ने सोमवार दोपहर बिहार के पटना जिले में सोन नदी के पास पर खनन विभाग की एक टीम पर हमला किया। इस दौरान एक महिला खनन निरीक्षक की बेरहमी से पिटाई की।

Advertisement

दरअसल, खनन टीम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि परेव गांव के पास रेत माफिया ट्रकों में ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो खनन विभाग और बिहटा पुलिस की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंच गई।

जैसे ही रेत माफियाओं को खनन विभाग के अधिकारियों के आने का पता चला तो हमलावरों ने टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडे चला दिए, टीम पर पथराव भी किया। इस हमले में जिला खनन अधिकारी, 2 खनन इंस्‍पेक्‍टर सहित 3 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद जल्द ही एसपी सिटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और माफियाओं को खदेड़ दिया।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेत माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा और अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है।

इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, खनन विभाग की टीम पर हमले के मामले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा, “हमने घटना के सिलसिले में बिहटा पुलिस थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं और फिलहाल जांच जारी है। हमने इस सिलसिले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।”

ये भी पढ़ें: Bihar: जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 26, BJP ने कहा “नीतिश कुमार सरकार…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें