BIHAR: चोरों ने तीन घरों में किया हाथ साफ, 30 लाख का माल पार

चोरों द्वारा तोड़ा गया ताला।
बिहार में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर घरों का ताला तोड़कर कुल 30 लाख का सामान आदि चुरा ले गए।
पुलिस को शक, चोरी के पीछे एक ही गिरोह का हाथ
बगहा में एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बगहा नगर थाना के परसा गांव में बीती रात तीन घरों के दरवाजे व खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तीन घरों में करीब 30 लाख की चोरी हुई है। सूचना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। एक माह पूर्व भी पास के गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात हुई थी। दोनों घटनाएं एक जैसी हैं इसलिए पुलिस को शक है कि दोनों घटनाएं एक ही गिरोह द्वारा की गई हैं।
रिपोर्टः रंजीत कुमार पांडेय, बगहा, बिहार
ये भी पढ़ें:कन्हैया प्रसाद को न्यायिक हिरासत में भेजा