Advertisement

Bareilly News: आला हजरत एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप

Share
Advertisement

Bareilly News: जंक्शन पर आला हजरत एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना पर रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी के अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। ट्रेन के एक कोच में बैग मिला। हालांकि, उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी। इसपर अफसरों ने राहत की सांस ली।

Advertisement

यह घटना बुधवार देर रात करीब 2 बजे की है। आला हजरत एक्सप्रेस रात करीब 9 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंची। इसे बाद में वाशिंग लाइन में खड़ा कराया गया। ट्रेन को सुबह रवाना किया जाना था, लिहाजा वाशिंग लाइन के कर्मचारी एक-एक कोच चेक कर सफाई कर रहे थे। इस बीच कोच संख्या एस-6 के अंदर एक बैग में कुछ कपड़े और बमनुमा खिलौना मिला। इससे रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। ऑपरेटिंग के अधिकारियों को मेमो भेजकर जानकारी दी गई। आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और बैक को चेक किया। उसमें मिले खिलौने में तार लगा होने के कारण कर्मचारियों ने इसे विस्फोटक समझ लिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि लावारिस बैग के अंदर खिलौनानुमा जो वस्तु मिली थी, उसमें कुछ नहीं था।

ये भी पढ़ें: Bareilly News: बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ेगा भारी, देना होगा इतने हजार का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें