Kaimur: खराब हुई बच्ची की आंख, परिजन और अस्पताल प्रशासन का आरोप-प्रत्यारोप

Baby Girl’s Eye Damaged
Baby Girl’s Eye Damaged: भभुआ सदर अस्पताल के SNCU(Special Newborn Care Unit) में इलाज के दौरान गलत दवाई आंख में डलने से एक बच्ची की आंख खराब हो गई। इस मामले में बच्ची के परिजन और अस्पताल प्रशासन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
Baby Girl’s Eye Damaged: अस्पताल के SNCU में चल रहा था इलाज
कैमूर में भभुआ सदर अस्पताल के एसएनसीयू में इलाज के दौरान 5 माह की बच्ची की आंख खराब हो गई। परिजनों ने आवेदन में आरोप हास्पिटल कर्मियों पर आरोप लगाया है। भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी विनोद कुमार सिंह की पत्नी और बच्ची की मां नीरू कुमारी ने बताया की 15 दिसंबर 2023 को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में डॉ. अर्चना द्विवेदी द्वारा 5 माह की बच्ची की आंख में दवा डाली गई। उसके बाद से आंख खराब हुई। इसके बाद डॉक्टर द्वारा जबरदस्ती पटना के लिए एंबुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया गया।
अस्पताल के गार्ड पर अभद्रता का आरोप
उन्होंने बताया पटना में भी इलाज नहीं हुआ तो 18 दिसंबर को वापस घर लौट गई। उसके बाद डॉक्टर से जब मिला तो गार्ड द्वारा गाली गलौज करते हुए वहां से भगा दिया गया।
डीएम से की जांच की मांग
मोकरी पंचायत के पूर्व मुखिया जयशंकर बिहारी ने कहा कि महिला अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए सदर पहुंची तो इसका सही तरीके से इलाज नहीं हुआ। इस मामले में डीएम साहब से अनुरोध किया गया है कि मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई करें।
बच्ची की मां ने ही डाली थी दवा- डॉ. मीना कुमारी
इस संबंध में सदर अस्पताल के सीएस डॉ मीना कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक महिला आई थी लेकिन अभी नाम नहीं जानती हूं। वह बता रही थी कि सदर अस्पताल में इलाज के फलस्वरूप बच्ची की आंख खराब हुई है। महिला की बात से यह पता चला कि जो दवा आंख में डालने के लिए कहा गया गया था। वो बच्ची की मां द्वारा ही आंख में डाली गई थी। इससे आंख खराब हुई है। महिला द्वारा दिए गए आवेदन के अधार पर मामले की जांच की जाएगी।
रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार
ये भी पढ़ें: Gopalganj: पुजारी हत्याकांड में सियासत, भाजपाइयों ने कहा… ‘गलत लोगों को फंसाया गया’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar