
After Meeting with PM Modi: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एनडीए के साथ ही रहेंगे।
‘अटल जी के समय से साथ थे’
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई। सब लोगों से बातचीत हो गई। जब हम लोग एक साथ हुए थे तो वहीं से बात हुई थी। अब बात हुई है तो आपको बता देना चाहते हैं कि हम लोग अटल जी के समय से साथ थे। 1995 से हम लोग साथ थे।
‘सीट के बारे में बात करने की तुक नहीं है’
उन्होंने कहा बीच में दो बार इधर-उधर हो गए थे. अब इधर नहीं होंगे साथ ही रहेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी जेडीयू के बीच सब सही है? सीट के बारे में क्या बात हुई। इस पर सीएम ने कहा कि सीट के बारे में बात करने का कोई तुक नहीं है। वो तो उन लोगों को मालूम ही है। वो तो सब होगी ही। बाकी सब ठीक है कोई खास बात नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: Bihar: वैशाली जिले में अवैध नर्सिंग होम पर ‘प्रशासन का ताला’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”