Advertisement

सजा के बाद लालू यादव का ट्वीट, लिखा- जिसके साथ है जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें

LALU PRASAD YADAV
Share
Advertisement

लालू यादव का सजा का एलान होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है। लालू ने ट्वीट में लिखा, साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें। झारखंड की विशेष सीबीआई अदालत की ओर से सज़ा सुनाए जाने के बाद लालू यादव का ये ट्वीट आया है। चारा घोटाले के पांचवें मामले में अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव को पांच साल की सज़ा के साथ-साथ 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

Advertisement

हालांकि उनके वकील का कहना है कि वे इस फ़ैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। इस मामले में अन्य लोगों को 15 फरवरी को ही सज़ा सुना दी गई थी। सज़ा सुनाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्वीट में लिखा गया है- <strong>अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा डाल कर आँखों में आँखें सच जिसकी ताक़त है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें।

पिछले हफ्ते सज़ा सुनाए जाने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये आख़िरी फ़ैसला नहीं है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि लालू जी इस केस में बरी हो जाएंगे। तेजस्वी ने कहा था कि वे हाई कोर्ट में अपील करेंगे और हाई कोर्ट के बाद अगर सुप्रीम कोर्ट में भी जाना पड़ा,तो पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *