Advertisement

Delhi: एग्जाम देने गए छात्र पर सरेआम चाकुओं से जानलेवा हमला, इलाके की कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

Share

दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) में सरेआम दिनदहाड़े बीच सड़क पर एग्जाम देने गए स्कूली छात्र पर स्कूल के गेट पर चाकूओ (Delhi Student Attacked) से ताबड़तोड़ हमला, ईंट पत्थरों से भी किया गया हमला, अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

Delhi Student Attacked
Share
Advertisement

दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) में सरेआम दिनदहाड़े बीच सड़क पर एग्जाम देने गए स्कूली छात्र पर स्कूल के गेट पर चाकूओ (Delhi Student Attacked) से ताबड़तोड़ हमला, ईंट पत्थरों से भी किया गया हमला, अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम, छात्र की हालत स्थिर, पीड़ित पक्ष का आरोप, करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगो ने किया हमला, वारदात के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात हमलावर, तमाशबीन बने रहे लोग, घटना cctv में भी कैद होने की खबर, राजपार्क थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।

Advertisement

एग्जाम देने गए छात्र पर सरेआम चाकुओं से जानलेवा हमला

देश की राजधानी दिल्ली में (Delhi Student Attacked) आये दिन लूट, स्नैचिंग, चोरी और गोली चाकू मारने की घटनाएं आम होती जा रही है, ताज़ा घटना दिल्ली के बाहरी जिला अंर्तगत राजपार्क थाना इलाके की है जहां मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्किट के पास बने R ब्लॉक सीनियर सेंकडरी स्कूल के गेट पर सरेआम दिनदहाड़े स्कूल के ही एक छात्र पर कुछ अज्ञात हमलवारों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया, और मोके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन फानन में छात्र को मंगोलपुरी के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

इलाके की कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनका बच्चा अपना एग्जाम देकर जैसे ही बाहर गेट पर आया तभी बाइक्स पर आए कुछ लोगो ने पहले से गिर दिया और उसपर चाकुओं और ईटो से हमला कर दिया जिसमे उसे पेट हाथ, पैर व कई जगह चाकू लगे जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन समय पर उसे अस्पताल पहुँचाया दिया गया जिससे उसकी जान बच गयी है लेकिन अभी भी अस्पताल में उसका उचार जारी है।

बच्चे पर सरेआम दिनदहाड़े जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार घायल छात्र का नाम शुभम है जोकि मंगोलपुरी (Delhi Student Attacked) इलाके का ही रहना वाला है जिसकी उम्र 18 साल है जोकि 12 का छात्र है। छात्र के परिजनों का आरोप ही कि उनके बच्चे पर सरेआम दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया और वहां मोके पर मौजूद लोग व अन्य छात्र तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीचबचाव करने की कोशिश नही की। जिसके बाद छात्र के परिजनो ने स्कूल के गेट पर ही स्कूल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की और हमलवारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

किसी ने भी मौके पर पीड़ित को बचाने की नही की कोशिश

बरहाल इस वारदात के बाद पुलिस ने स्कूल की cctv फुटेज को कब्जे में ले लिया है और घायल छात्र के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ़्तीश के जुट गयी हैं। लेकिन सरेआम दिनदहाड़े हुई इस घटना से एक तरफ जहाँ इलाके की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े किए हैं वहीं जिस तरह से किसी ने भी मौके पर पीड़ित को बचाने की कोशिश नही की है उससे साफ है की भले ही दिल्ली को दिल वालो का शहर कहा जाता है लेकिन यहां अब दिल तो किसी के पास रहा ही नही है।

Read Also:- Jodhpur Violent: झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद, इंटरनेट सेवा बंद, जानें जोधपुर में कैसे हुई हिंसक झड़प?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें