Advertisement

क्या विराट कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाएंगे?

Share
Advertisement

इंडियन बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि विराट कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जरूर लगाएंगे। दरअसल विराट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए अब तक 499 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह अपना 500वां मैच खेलेंगे। विराट ने डोमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 76 रन बनाए थे।

Advertisement

ऐसे में विक्रम राठौर ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट के शतक का सूखा दूसरे टेस्ट में खत्म हो जाएगा। दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही विराट सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। आज तक केवल यही 3 खिलाड़ी हिंदुस्तान के लिए 500 से ज्यादा मैच खेल सके हैं। लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 664, महेंद्र सिंह धोनी ने 535 और राहुल द्रविड़ ने 503 मैच खेले हैं।

499 मैचों में विराट ने 75 शतकों के साथ 25461 रन बनाए हैं। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। 558 इंटरनेशनल पारियों में कोहली के नाम 2522 चौके हैं, जबकि उन्होंने 279 छक्के उड़ाए हैं।

दाएं हाथ के बैटर विराट कोहली ने 110 टेस्ट मैचों की 186 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 8555 रन बनाए हैं, जिनमें 28 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। उन्होंने अभी तक टेस्ट में 955 चौके और 24 छक्के लगाए हैं, वहीं फील्डिंग में भी धमाल मचाते हुए 110 कैच लपके हैं। हालांकि इस बीच आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को फैब 4 से बाहर करने का ऐलान किया है।

 उनका कहना है कि 2020 के बाद से विराट का प्रदर्शन टेस्ट में पहले की तरह नहीं रहा। इस दौर में उन्होंने 26 टेस्ट में 1353 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का औसत 29.71 का रहा है और उन्होंने सिर्फ 1 शतक जमाया है। यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था। हकीकत ये है कि विराट फैब 4 में इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 के आसपास है।

वहीं अगर 2014 से 2019 के बीच विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो कोहली ने इस दौरान 62 टेस्ट मैच में 59 की औसत से 5695 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक आए थे। इस दौरान उन्होंने एक होम सीजन में 4 दोहरे शतक ठोके थे।

35 साल के विराट कोहली ने 274 वनडे इंटरनेशल मैचों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिनमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। वह 1211 चौके और 138 छक्के जड़ चुके हैं, जबकि 141 कैच उन्होंने फील्डिंग करते हुए लपके हैं। मौजूदा दौर में विराट के 46 ODI शतक हैं, जबकि उनके अलावा फैब 4 का दूसरा कोई बल्लेबाज 20 वनडे शतक भी नहीं लगा सका है।

फैब 4 के अन्य तीनों मेंबर यानी स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन ने मिलकर 41 वनडे शतक लगाए हैं। तीनों को मिलाकर भी विराट के 5 ज्यादा वनडे शतक हैं। ODI क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 49 शतक हैं और विराट उनका रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 4 कदम पीछे खड़े हैं। यह अपने आप में बताने को काफी है कि विराट वनडे इंटरनेशनल में ऑल टाइम ग्रेट बनने जा रहे हैं।

 विराट कोहली ने 115 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के बल्ले से अभी तक 356 चौके और 117 छक्के आए हैं। उनके नाम 50 कैच भी हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ T-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में जब टीम इंडिया ने 160 का टारगेट चेज करते हुए 31 रन पर 4 विकेट खो दिए थे, तब विराट कोहली ने 53 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की मास्टरक्लास खेली थी और अकेले दम पर हिंदुस्तान को मुकाबला जिता दिया था। ऐसी पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली ही खेल सकते हैं।

T-20 क्रिकेट के सारे बड़े नाम पाक के खिलाफ जिस मौके पर फ्लॉप हो जाते हैं, वहां विराट कोहली अकेले डट जाते हैं और हिंदुस्तान को सबसे बड़ी जीत दिलाते हैं। इस बार ODI वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से नवरात्र के पहले दिन होगा। उस वक्त भी सारा भारत भक्ति भाव में डूबा रहेगा।

ऐसे में वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों कहना है कि विराट कोहली अकेले ही पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ेंगे। इस ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए विक्रम राठौर ने कहा कि आने वाले 4 वर्षो तक विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में हिंदुस्तान के नंबर वन बल्लेबाज बने रहेंगे। लोग विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *