Advertisement

कौन है प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट, जिसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पसंद है ?

Share
Advertisement

शुभमन गिल के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत सनराइजर्स को 34 रन से हराकर गुजरात टाइटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। 13 मुकाबलों में 9 जीत और 4 हार के साथ उसके 18 अंक हो गए हैं। GT का नेट रनरेट +0.83 है।

Advertisement

मुकाबले में 4 विकेट चटकाते हुए मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी।

गुजरात टाइटंस को अगर टॉप टू फिनिश करना था, तो अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में सनराइजर्स को हराना जरूरी था। टॉस SRH ने जीत लिया और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

भुवनेश्वर के पहले ओवर की तीसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ थी। ऋद्धिमान साहा ने शरीर से दूर खेला और सेकंड स्लिप को एज थमा बैठे। गुजरात की टीम को बगैर खाता खोले पहला झटका लग गया। पर ज्यादा टेंशन बात थी नहीं।

शुभ्मन गिल और साईं सुदर्शन का पावरप्ले कमाल

क्योंकि प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट को यह मैदान पसंद है। शुभ्मन गिल और साईं सुदर्शन ने साहा के जाने का असर पावरप्ले पर बिल्कुल नहीं पड़ने दिया। दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में ही 65 रन कूट दिया।

साईं सुदर्शन ने 36 गेंद पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। मार्को यानसेन के 15वें ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को कैच थमा बैठे। साईं सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ 82 गेंद पर 147 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप ने मुकाबले को SRH की पकड़ से दूर कर दिया। स्कोर 175 पर 5 आउट हो गया। 19 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात ने 187 रन बनाए थे।

अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 1 रन दिए और 3 विकेट चटका दिए। एक बल्लेबाज रन आउट भी हो गया। भुवी की पहली ओवरपिच गेंद पर शुभमन गिल एक्स्ट्राकवर फील्डर को कैच दे बैठे। SRH के लिए मुकाबला जीतने की थोड़ी सी उम्मीद जग गई। पर जिस टीम ने पूरे सीजन निराश किया, वह भला अंत में अच्छा कैसे कर जाती।

भुवनेश्वर का भी चला बल्ला

भुवनेश्वर को 26 गेंद पर 27 रन बनाने के बाद मोहित शर्मा ने 19 ओवर की चौथी गेंद पर डीप कवर्स पर तैनात राशिद खान के हाथों कैच कराया। हालांकि तब तक मैच सनराइजर्स के हाथों से पूरी तरह निकल चुका था।

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहित शर्मा ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ गुजरात लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *