Advertisement

टीम इंडिया के टॉस में बेईमानी के आरोप पर वसीम अकरम ने कही बड़ी बात, जानें

Share
Advertisement

वसीम अकरम ने कहा है, रोहित पर टॉस में बेईमानी का आरोप लगाने वाले सिकंदर बख्त के लिए मैं शर्मिंदा हूं। भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। कई पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया पर मैच फिक्स करने का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने दावा किया है कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के दौरान टॉस फिक्स कर रहे हैं। बख्त को लगाता है कि टॉस के दौरान रोहित सिक्का दूर उछालते हैं। इसके बाद ICC के अधिकारी भारत के पक्ष में टॉस का फैसला सुना देते हैं। टॉस के दौरान मौजूद दूसरा कप्तान सिक्का दूर गिरने के कारण नतीजा नहीं देख पाता।

इस वजह से उसे टॉस के असली रिजल्ट का पता नहीं चलता। सिकंदर बख्त ने कहा है भारत अपनी काबिलियत के दम पर नहीं बल्कि टॉस फिक्स कर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। इस बयान के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम खासे नाराज हो गए हैं।

वसीम अकरम ने कहा, ”किसने कहा है कि सिक्का कहां गिरना चाहिए? वो नीचे आर्ट तो स्पॉन्सरशिप के लिए है, दिखाने के लिए है। सिक्का कहीं भी चला जाए। टॉस के दौरान सिक्का गिरने के लिए कोई फिक्स जगह नहीं होती।

वसीम अकरम ने कहा, मुझे ऐसी घटिया बयानबाजी पर शर्मिंदगी हो रही है। यह पहली बार नहीं है, जब इस विश्व कप के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर ऐसे आरोप लगाए हों। इससे पहले पाकिस्तानी हसन रजा की तरफ से कहा गया था कि अंपायरों पर दबाव होता है कि वे भारत के पक्ष में फैसला सुनाएं।

भारतीय टीम को मदद पहुंचाने के लिए पिच बदल दी जाती है। गेंदबाजी करते समय भारत को अलग गेंद दी जाती है, जिसमें स्प्रिंग लगी होती है ताकि ज्यादा स्विंग मिले। उस समय भी वसीम अकरम ने कहा था कि हसन रजा का दिमाग सही जगह नहीं है। वह बकवास कर रहे हैं। भारत अपनी काबिलियत के दम पर मैच जीत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *