Uttar Pradesh: भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 की खिलाड़ी अर्चना का जोरदार स्वागत

भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 की खिलाड़ी अर्चना
उन्नाव: विश्व कप विजेता उन्नाव की क्रिकेटर बेटी अर्चना का जोरदार स्वागत। उन्नाव पहुंचने पर निकाला गया भव्य जुलूस। उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता की अगुवाई में निकल रहा जुलूस । जुलूस का जगह-जगह हो रहा भव्य स्वागत। उन्नाव सदर क्षेत्र में निकल रहा जुलूस।
भारतीय महिला टीम की शानदार जीत
भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 28 जनवरी को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। इसके साथ ही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने वाला पहला टीम बन गई।
भारतीय खिलाड़ियों ने इस जीत से करोड़ों फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया है। देखा जाए तो टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने में सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 की खिलाड़ी पार्शवी चोपड़ा का रोड शो