क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार खत्म, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

India-Pakistan Match News: क्रिकेट के दीवानों को भारत-पाकिस्तान के मैच का इंतजार बेसब्री से रहता है। भारत पाकिस्तान के मैच में दिलचस्पी रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच जल्द ही भिड़ंत देखने को मिलेगी।
दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ओयजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत की धरती पर होना है। इस वर्ल्ड कप में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 15 अक्टूबर को होने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार दुनिया भर के खेल प्रेमियों को रहता है।
एशिया कप में भिड़ेंगी भारत-पाक
सबसे पहले सितंबर के महीनें में भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में आमने-सामने आएंगी। हालांकि अभी तक एशिया कप में होने वाले मैचों का शेड्यूल सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि इसमें 6 टीमें शामिल होंगी। यह टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल होगी। एशिया कप में फाइनल मुकाबले समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं। ऐसे में दोनों टीमें 1 मैच खेल लेंगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी के आखिरी 9 गेंद की बल्लेबाजी, पूरे मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ