IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रनों का रखा लक्ष्य, अय्यर ने वनडे करियर का जड़ा 13वां अर्धशतक

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज से खेला जा रहा है। वहीं दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। हालांकि इस वनडे सीरीज की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन कर रहे हैं। इससे पहले हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टी20 सीरीज भारत ने 1-0 से जीती थी। वहीं आज के मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
A solid batting display from #TeamIndia! 💪 💪
8⃣0⃣ for @ShreyasIyer15
7⃣2⃣ for captain @SDhawan25
5⃣0⃣ for @ShubmanGill
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #NZvIND pic.twitter.com/jp1k1EYqNL
अय्यर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
हालांकि आज के मैच में भारत की तरफ से उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह वनडे डेब्यू कर रहे हैं। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली।