Paris Olympics : CAS ने विनेश से पूछे तीन सवाल, ईमेल के जरिए देना होगा जवाब
Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में विनश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद विनेश फोगाट ने CAS में अपील की थी। आज विनेश फोगाट की याचिका पर CAS में सुनवाई हुई। विनेश फोगाट से CAS ने 3 सवाल किए। इन सवालों का जवाब ईमेल के जरिए देना होगा।
विनेश फोगाट ने CAS में अपील की थी कि सीएएस ने विनेश से तीन सवाल किए हैं। विनेश को जवाब ईमेल के जरिए देना होगा। साथ ही CAS ने सवाल पूछकर विनेश फोगाट को विनेश फोगाट से सवाल किया कि क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वज़न देना है? दूसरा सवाल किया कि क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी? तीसरा सवाल किया कि आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए।
वेट 100 ग्राम ज्यादा था
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने अच्छा प्रदर्शन किया। वो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन उनका वेट नापा गया तो 100 ग्राम ज्यादा निकला। जिसके बाद विनेश फोगाट ने CAS का रूख किया। पेरिश ओलंपिक में आज विनेश फोगाट की याचिका पर सुनवाई हुई।
ये भी पढ़ें : हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप