दिल्ली के राजेंद्र नगर से AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक की बड़ी जीत, CM केजरीवाल ने जीत की दी बधाई

New Delhi: राजधानी दिल्ली में AAP (आम आदमी पार्टी) ने उपचुनाव में धूम मचा रखा है। AAP ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज कर लिया है। बता दें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11,555 वोट के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार को पटखनी दे दिया है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी का दिल्ली में लगातार अपना दबदबा कायम रखा है। बता दें राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से वहां की सीट खाली हो गई थी और उपचुनाव कराना पड़ा।
हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। इसी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दुर्गेश पाठक को जीत की बधाई दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंक्षी मनीष सिसोदिया ने दिल्ली राजेंद्र नगर उपचुनाव में आप के दुर्गेश पाठक को जीत की बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने को 24 नए एसटीपी बनकर तैयार
राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 26, 2022
दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूँ। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है
लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा
शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली #AAPsweepsRajinderNagar
CM केजरीवाल ने दी बधाई
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में उपचुनाव पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाले आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को जीत की बधाई दिया है। उन्होंने राजेंद्र नगर के लोगों का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा की दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूँ। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा है। इसलिए मैं पूरी जनता का अभार प्रकट करता हूं।