राहुल गांधी ने कांग्रेस में बदलाव के दिए संकेत, कहा- जो विचारधारा के साथ नहीं उन्हें…

Rahul Gandhi Gujarat Visit :

राहुल गांधी ने कांग्रेस में बदलाव के दिए संकेत

Share

Rahul Gandhi Gujarat Visit : गुजरात दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत दिए। राहुल गांधी ने कहा जो विचारधारा के साथ नहीं उन्हें बाहर किया जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले तीस सालों से कांग्रेस गुजरात में सत्ता से बाहर है लेकिन अब बदलाव की जरूरत है। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया और कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध

कांगेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक वे लोग जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और दूसरे वे जो बीजेपी से मिले हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे लोगों को अलग करना जरूरी है जो कांग्रेस के नाम पर काम तो कर रहे हैं लेकिन जनता का सम्मान और काम नहीं कर रहे।

सेवा में जुटने का आह्वान किया

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है लेकिन संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तब तक गुजरात की जनता कांग्रेस पार्टी को चुनाव में समर्थन नहीं देगी। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता की सेवा में जुटने का आह्वान किया।

उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात इस समय फंसा हुआ है और उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूत नींव इन्हीं महान नेताओं ने रखी थी। राहुल गांधी ने कहा कि वह गुजरात के युवा किसान व्यापारी और महिलाओं के लिए आए हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *