Advertisement

वनडे विश्व कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वाड का ऐलान, इस बल्लेबाज ने की सन्यास की घोषणा

Share
Advertisement

South Africa Squad: साउथ अफ्रीका ने 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो अक्टूबर से नवंबर में होने वाले है। टीम में युवा ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस को मौका नहीं मिला है। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। इसके अलावा, वैन पार्नेल भी टीम में नहीं हैं।

Advertisement

सिलेक्टर्स ने 2 मैच खेलने वाले गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी पर भरोसा जताया है। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2021 में साउथ अफ्रीका के लिए वनडे मैच खेला था। कोएट्जी ने अब तक खेले गए दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

हालांकि वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के इस फॉर्मेट से संन्यास को लेकर भी खबर आई। 30 साल के डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका अपना पहला विश्व कप मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

2023 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।

ये भी पढ़ें- Durand Cup 2023: मोहन बागान ने जीती डूरंड कप 2023 ट्रॉफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *