Advertisement

Durand Cup 2023: मोहन बागान ने जीती डूरंड कप 2023 ट्रॉफी

Share
Advertisement

मोहन बागान ने कल कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर डूरंड कप 2023 की ट्रॉफी जीत ली है। मोहन बागान ने 23 वर्षों में पहली बार 132वां डूरंड कप जीता है। इस जीत के साथ ही मोहन बागान एसजी डूरंड कप के इतिहास में 17 खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। ईस्ट बंगाल डूरंड कप में दूसरी सबसे सफल टीम है जिसके नाम 16 खिताब दर्ज हैं। इससे पहले, मोहन बागान ने 2004, 2009 और 2019 में डूरंड कप फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन जीत दर्ज करने में असफल रहा।

Advertisement

वहीं इस कांटे के मुकाबले के दौरान तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ईस्ट बंगाल के असिस्टेंट कोच डिमास डेलगाडो की जुआन फेरांडो के साथ बहस हो गई। हाथापाई के बाद दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में डिमास डेलगाडो को रेड कार्ड मिला।

मैच की बात करें तो टीम के लिए करीब आधा घंटे तक 10 खिलाड़ी खेलते रहे। 62वें मिनट में अनिरुद्ध थापा को बाहर भेजे जाने के बाद मोहन बागान की टीम पिछड़ रही थी, लेकिन फिर 71वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिमित्री पेट्राटोस के शानदार एफर्ट से निर्णायक गोल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *