Advertisement

विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें ये है पूरा स्क्वाड

Share
Advertisement

BCCI चयनकर्ताओं ने इस साल आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) खेले जाने वाले 50 ओवरों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने विश्व कप टूर्नामेंट के लिए एक अच्छी टीम चुनी है वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उप कप्तान की ज़िम्मेदारी निभाएंगे।

Advertisement

15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने मौजूदा एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, माना जा रहा था कि इन 18 लोगों में से विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और हुआ भी वही, आईसीसी के नियम के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले स्क्वाड का ऐलान सभी टीमों को करना है।

आज इसकी आखिरी तारीख है। इस बार के विश्व कप की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने कर दिया है। टीम करीब करीब वैसी ही नजर आ रही है जैसी एशिया कप 2023 में दिख रही है। हालांकि 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड  : रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

इस बार के विश्व कप में भारतीय टीम से कुछ दिग्गज प्लेयर्स को जगह नहीं दी गई है। इसमें सबसे बड़ा नाम शिखर धवन का है। इसके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को टीम में फिर से जगह दी गई है। इन तीन के अलावा दो तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम में हैं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल उनका साथ निभाते हुए नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें