Advertisement

गोल्फ में चौथा स्थान हासिल करने पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी अदिति अशोक को बधाई

Share
Advertisement

नई दिल्ली: तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में आज गोल्फ (golf) में महिलाओं (women player) के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले (stroke play) में अदिति अशोक पदक से चूक गई हैं। बता दें कि आज खेले गए चौथे और अंतिम दौर में अदिति चौथे स्‍थान पर रहीं है।

Advertisement

साथ ही राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अदिति अशोक को तोक्‍यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympic Games) की गोल्‍फ स्‍पर्धा (golf tournament) में चौथा स्‍थान प्राप्‍त करने पर बधाई दी है।

जानकारी के अनुसार, राष्‍ट्रपति कोविंद ने ट्वीट संदेश में अदिति के शानदार खेल की सराहना करते हुए बताया है कि उन्‍होंने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारतीय गोल्‍फ को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। श्री कोविंद ने कहा कि अदिति ने पूरे धैर्य और मनोयोग का परिचय दिया। इसके अलावा उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी गोल्‍फ खिलाडी (golfer) अदिति अशोक (Aditi Ashok) के तोक्‍यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympic Games) में शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अदिति के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना

मालूम हो कि एक ट्वीट संदेश में उप-राष्‍ट्रपति नायडू ने बताया है कि अदिति ने गोल्‍फ मुकाबले में अदभुत खेल प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने कडी मेहनत तथा दृढ निश्‍चय का परिचय दिया है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके बताया है कि अदिति अशोक मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गईं लेकिन उन्‍होंने इस दौरान जबर्दस्‍त जज्‍बा दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अदिति के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें